उत्तराखंड के साथ खड़ी है योगी सरकार - अनिल राजभर

2021-02-08 11

उत्तराखंड के साथ खड़ी है योगी सरकार - अनिल राजभर
#Uttrakhand ke sath #khadi hai #Yogi sarkar
खबर चंदौली से है यहां चंदौली दौरे पर आये योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री और यूपी सरकार के प्रवक्ता अनिल राजभर ने उत्तराखंड त्रासदी पर मीडिया से योगी सरकार का पक्ष रखा अनिल राजभर ने कहा घटना बड़ी और दुखद है जिन लोगों ने अपनी जान गवाई है उनके परिवारों को प्रति उत्तर प्रदेश सरकार ने गहरी संवेदना प्रकट की है ।जहां तक उस घटना का असर उत्तर प्रदेश में कितना आएगा तो स्पष्ट करना चाहते हैं कि ऐसी कोई स्थिति प्रदेश के अंदर नहीं बनने जा रहे । जिससे कुछ जान माल का नुकसान हो ।कल जो पानी आया है उस पानी को रोकने और रखने भर की व्यवस्था हरिद्वार में बनी हुई है ।

Videos similaires