सर्व ब्राह्मण समाज के बैनर तले श्री राम मांगलिक भवन बस स्टैंड पोलायकलां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती व स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण जी व्यास पूर्व प्राचार्य के चित्र पर माल्यार्पण कर सुश्री भागवत आचार्य श्री अलक नंदना दीदी वरिष्ठ समाजसेवीयो न पूजन अर्चन कर किया। रक्तदान में नगर के युवा साथी द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया साथ ही आने वाले समय समय पर रक्त दान शिविर के आयोजन को लेकर चर्चा की गई।रक्तदान हेतु जिला चिकित्सालय शाजापुर हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल से वाहन बुलाया गया लगभग शिविर में 100 से ज्यादा युवाओं ने ब्लड डोनेट किया । इस अवसर पर श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार व्यास ने बताया कि नगर के रक्तदान के लिए इतना उत्साह था कि जहां नगर की महिला व पुरुष ने रक्तदान किया एवं इस पर जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा भी जानकारियां दी गई कि रक्तदान करने किसी जीवन बचाने से कम नहीं साथ ही साल में चार बार रक्तदान किया जा सकता है वह रक्तदान शारीरिक उर्जा को भी बढ़ाता है।