घरेलु कलह से परेशान व्यापारी ने उठाया यह खौफनाक कदम

2021-02-08 4

घरेलु कलह से परेशान व्यापारी ने उठाया यह खौफनाक कदम
#Gharelu kalah se #Pareshan bayapari ne #Uthaya yah kadam
मथुरा जनपद के कस्बा फरह में एक मकान के बन्द कमरे में तीन शव मिलने पर थाना क्षेत्र फरह में सनसनी घटना की खबर तेजी से फैल गई।अंदर से बन्द दरवाजा तोड़ने पर फरह निवासी नीरज गोयल उम्र करीब 35 वर्ष फांसी पर लटका हुआ शव पुलिस को बरामद हुआ। मृतक का ग्यारह वर्षीय बेटा लड्डू उर्फ अनमोल और पत्नी भी बगल में मृत पड़ी हुई थी। नीरज गोयल फरह में ही एक परचून की छोटी सी दुकान चला कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता था।घटना के बारे में बताया गया है कि पति पत्नी में आपसी क्लेश के चलते पति नीरज ने बेटे व पत्नी की हत्या के बाद खुद आत्महत्या कर ली है।सनसनी खबर की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी मार्तड प्रकाश सिंह व सीओ रिफाइनरी भी मौके पर पहुँच गये।बेटे के मुंह से झाग निकल रहे थे इससे यह प्रतीत हो रहा है कि उसे विषाक्त पदार्थ खिलाया गया है।आस पास के रहने वाले लोगो ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस दी।

Videos similaires