अमेठी - महर्षि शांडिल्य प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज की संचालक सोसायटी "श्री मनीषी शैक्षिक एवं सामाजिक कल्याण समिति" की प्रबंध समिति के लिए साधारण सभा की चुनावी बैठक गौरीगंज स्थित IGPG के सेमिनार हाल में संपन्न हुई। जिसमें डॉ रा० म० लो० अ० वि० वि० अयोध्या द्वारा नामित पर्यवेक्षक प्रोफेसर ए०पी० सिंह की उपस्थिति में और चुनाव अधिकारी एडवोकेट अनिल प्रकाश श्रीवास्तव की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में पूर्व में कार्य कर रही प्रबंध समिति के कार्यों से संतोष व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से फिर से उसी प्रबंध समिति को कार्य करने का मौका देते हुए ज्ञानेंद्र मनीषी को पुनः प्रबंधक निर्वाचित किया। वर्तमान प्रबंध कारिणी में श्री रमापति शुक्ल 'अध्यक्ष' श्री शोभनाथ यादव 'उपाध्यक्ष' श्री योगेंद्र शुक्ला 'उप-प्रबंधक' श्री रमेश तिवारी 'कोषाध्यक्ष' श्री विजय किशोर तिवारी, श्री प्रमोद कुमार शुक्ल तथा श्री राकेश मणि तिवारी सदस्य मौजूद रहे।