पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या

2021-02-08 9

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक बार फिर से रिश्तों के कत्ल से आमजनमानस में सनसनी फैल गई है दहेज के लेनदेन को लेकर चल रहे विवाद में ससुराल न जाने को लेकर पति ने पत्नी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर बेतवा नदी किनारे अरहर के खेतों में फेक कर वापस अपने घर कानपुर देहात के सिकंदरा चला गया था मृतका के पिता द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने शक की बिनाह पर पति से पूछताछ शुरू की जिसमें हत्यारोपी पति ने पुलिस की पूछताछ में इक़बाल ऐ जुर्म कबूल किया है जिससे बाद पुलिस रात भर आरोपी पति की निशानदेही पर रात भर डेड बॉडी की तलाश करती रही लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण रात में महिला का शव बरामद नही किया जा सका जिसके बाद पुनः सुबह से शुरु किये गए सर्च ऑपरेशन में 5 दिनों से लापता महिला का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया है मौके पर पहुंची फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड की टीम ने साक्ष्यों का संकलन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पारा ओझी गांव का है जहां की रहने वाली युवती की सिकंदरा निवासी एक युवक से 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी दहेज व पैसों के लेनदेन की मांग को लेकर चल रहे विवाद के कारण मृतका अपने बच्चे के साथ पिता के पास मायके में रह रही थी जिसको पति ने फोन से पैसे देने के बहाने गांव के बाहर बुलाकर हत्या कर शव अरहर के खेतों में फेंक कर फरार हो गया था जिसके बाद मृतका के पिता ने लापता पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसमें उसने अपने दामाद पर शक जाहिर किया था जिसके बाद पुलिस ने शक के बिनाह पर आरोपी पति से पूछताछ शुरू की जिसमें हत्यारोपी पति ने पूछताछ में अपना इक़बाल ए जुर्म कबूल कर लिया है औऱ पति की निशानदेही पर मृतका का शव बरामद कर लिया गया है
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजते हुए, पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी पति को जेल की सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी शुरू कर दी है
पिता की सनक व नासमझी ने आज फिर एक मासूम को अनाथ बना दिया है

Videos similaires