10 माह बाद रेलवे स्टेशन पर आज से खुलेंगी तीनों टिकट खिड़कियां
2021-02-07 63
हिण्डौनसिटी. कोरोनाकाल में दस माह बाद रेलवे स्टेशन के टिकट घर में सोमवार से सभी तीनों टिकट खिडकियां खुलेगी। इससे यात्रियों को कतार में घंटों इंतजार की समस्या राहत मिलेगी। अब तक स्टेशन पर एक मात्र आरक्षण टिकट खिडकी ही खुल रही थी।