वन रेंजर एवं पुलिस की मिलीभगत से चल रहा पेड़ों का अवैध कटान !

2021-02-07 1

सीतापुर: वन क्षेत्र महोली के वन रेंजर एवं पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है पेड़ों का अवैध कटान ग्राम पंचायत कैथवलिया के किसान द्वारा बेचे गए 29 पेड़ों पर ठेकेदार द्वारा कटान कराया गया परंतु आम के 15 ही पेड़ों का परमिट बनवाया गया जिसमें 24 आम के पेड़ काटे गए चार जामुन के काटे गए एवं एक नीम का औषधि पेड़ काटा गया परंतु ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी रेंजर द्वारा कहा गया अभी जांच चल रही है रामकोट थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी

Videos similaires