उत्तराखंड में भारी तबाही, ग्लेशियर टूटने से बहे घर, और लोग, हरिद्वार-ऋषिकेष में हाई अलर्ट जारी

2021-02-07 186

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही मची है। ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान हुआ है। इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे करीब 40 से 50 मजूदरों का भारी नुकसान हुआ है। हरिद्वार-ऋषिकेष और निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस घटना से धौली गंगा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। इसमें कई लोगों के बह जाने की आशंका है और कई घरों को नुकसान पहुंचा है। धौली गंगा के किनारे बसे गांवों को खाली करवाया जा रहा है। इस आपदा में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट और एनटीपीसी के प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है। तपोवन बैराज भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ये दूरदराज के इलाके हैं। इसके अलावा अलकनंदा, श्रीनगर डैम और ऋषिकेश डैम पर भी ग्लेशियर टूटने का असर पड़ा है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires