Farmers Protest की सामने आई हैरान करने वाली Photo, Ludhiana के चक्काजाम में दिखा Bhindranwale का झंडा!

2021-02-06 4

Farm Law के खिलाफ Saturdayको देश के कई हिस्सों में दिखा चक्का जाम यूं तो शांतिपूर्ण रहा, लेकिन Ludhiana में चक्का जाम प्रदर्शन के दौरान एक तस्वीर ऐसी दिखी, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो। यहां एक Tractor पर लगे झंडे पर Jarnail Singh Bhindranwale की तस्वीर दिखाई दी। वही Jarnail Singh भिंडरांवाले जो 1984 में Operation Blue Starमारा गया था। याद दिला दें कि Jarnail Singh Bhindranwale पंजाब में आतंकवाद और Khalistan आंदोलन का सरगना रहा था।

Videos similaires