रजिस्टार कानूनो का घूस लेते वीडियो हुआ वायरल

2021-02-06 41

अमेठी में सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति फेल: जिला प्रोबेशन अधिकारी के बाद रजिस्ट्रार कानूनगो का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल, 24 घंटे में दूसरा मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी में सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियां उड़ाने का मामला थमने का नाम नही ले रहा। अब इससे बड़ा और क्या सबूत मिलेगा कि जिला प्रोबेशन अधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि अमेठी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामनें आ गया है। चौबीस घंटे के अंदर दो रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग वीडियो ने अमेठी प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला शनिवार का है, जहां अमेठी तहसील के रजिस्ट्रार कानून गो लालमणि आफिस की कुर्सी पर बैठकर खुलेआम मुस्कुराते हुए रिश्वत की रकम पकड़ रहे। सरकारी कार्य करने के लिए उसने एक शख्स से रिश्वत मांगी थी जिस पर शख्स ने उन्हें पैसे देने से पहले खुफिया कैमरा सेट किया और फिर रकम ले जाकर उनके हाथ में पकड़ाई। हां, रजिस्ट्रार कानून गो ने इतना लिहाज अवश्य किया की रकम को मेज के नीचे ले जाकर गिना फिर अगले ही पल बोल पड़े ये कम है।

Videos similaires