राम मंदिर निर्माण को लेकर राम भक्तों द्वारा जागरूकता वाहन रैली निकाली गई

2021-02-06 18

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान के निमित्त विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में युवा जागृति वाहन रैली निकाली गई जिसमें मुख्य रुप से श्री रत्नेश जी पांडे जो कि पर्वतारोही है स्वर्ण पदक से सम्मानित है एवं गिनेस बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिन्होंने सर्वप्रथम एवरेस्ट की चोटी पर चढ़कर भगवा फहराया था रैली के समापन में श्री रत्नेश जी का संबोधन प्राप्त हुआ इसमें मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के विश्व विभाग मंत्री ओमजी उमठ हिंदू जागरण मंच के विभाग संयोजक दिलीप जी भंवर बजरंग दल अखाड़ा प्रमुख संतोष जी मेवाड़ा जिला मंत्री महेश जी प्रजापति जिला उपाध्यक्ष कैलाश जी सेन जिला संयोजक राजेश जादम धर्म जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अनूप जी किरकिरे प्रखंड संयोजक सोमेश कुंभकार उपाध्यक्ष जयसिंह बसा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश जी जाटव कमल जी जाटव दुर्गेश जी कोटवानी राहुल जी केवट महेंद्र बंजारा सुमित केम जसवंत जी परमार कुबेर पुरी गोस्वामी श्याम जी पाटीदार राजेश जी पाटीदार विजय जी कलमोदिया सजन जी विजय जी गोस्वामी आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Videos similaires