आगरा मंडलायुक्त ने कुम्भ मेला तैयारियों का लिया जायजा, कमियां मिलने पर जताई नाराजगी

2021-02-06 6

धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से शुरू होने वाले वैष्णव कुम्भ मेला बैठक की तिथि नजदीक एवं 14 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए जहां प्रशासन द्वारा तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। वहीं तैयारियां समय से पूर्ण हो और कार्यों में किसी प्रकार की कमी ना रहे। इसके लिए निरीक्षण का दौर भी जारी है।
गुरुवार को आगरा मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता वृंदावन आए। जहां उन्होंने पर्यटक सुविधा केंद्र में डीएम नवनीत सिंह चहल एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारियों तथा सन्तों व धर्माचार्यों के साथ बैठक की। वहीं कुम्भ मेला क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान कार्यों में कमियां पाए जाने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को सभी कार्य समय से एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने, यमुना में स्वछ जल एवं सन्तों व संस्थाओं को शिविर के लिए भूमि आवंटन जल्द कराने आदि के निर्देश दिए। वहीं डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि कोरोनाकाल को देखते हुए भी व्यवस्था की गई है और सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन कराया जाएगा।

Videos similaires