किसानों का चक्काजामः हरियाणा-राजस्थान में रेवाड़ी से लेकर अंबाला तक के ये हाईवे बंद किए

2021-02-06 430

Bharat Bandh Chakka Jam | haryana news today, अंबाला/फरीदाबाद/सोनीपत। कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा देशभर में चक्का-जाम आयोजित किया गया है। इसका बड़ा असर हरियाणा राज्य में देखने को मिल रहा है। यहां ज्यादातर जिलों में प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने रेवाड़ी से लेकर अंबाला तक के हाईवे जाम कर रखे हैं। किसानों ने अंबाला में जीटी रोड जाम करने के लिए रोड पर ही डेरा जमा लिया। वहीं, रेवाड़ी में भी किसान दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बैठ गए। जींद में महिलाएं भी पुरुषों के साथ आईं और ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर जाम लगाया। जींद के किनाना गांव में किसानों ने एनएच-352 को ब्लॉक कर दिया।

Videos similaires