उज्जैन विक्रम विश्व विद्यालय के दो प्रोफ़ेसर डॉ कामरान सुल्तान और डॉ दीनदयाल बेदी के बीच विवाद हुआ है दरअसल एलएलएम करना चाहते है और उनकी क्लास का समय दिन में रहेगा इस बात की आपत्ति डॉ बेदी ने उठायी की अगर दिन में कामरान एलएलएम पड़ने जाएंगे तो डिपार्टमेंट की क्लास इस से प्रभावित होगी इस पर दोनों चर्चा के लिए रजिस्टार के पास पंहुचे लेकिन बात किसी नतीजे तक पंहुचती उससे पहले दोनों भीड़ गए और रजिस्टर कार्यालय के बाहर हाथापाई करने लगे। दिव्यांग प्रोफ़ेसर कामरान सुलतान के मुँह से खून निकलने लगा तो वंही प्रोफ़ेसर दीनदयाल के कपडे फट गए।