Agra में पंचों ने सुनाया तुगलकी फरमान, प्रेमी-प्रेमिका के मुंह काले कर पहनाई जूतों की माला

2021-02-06 401

Agra News, आगरा। खबर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से है, यहां पंचों ने मानवाधिकार की धज्जियां उड़ाते हुए एक तुगलकी फरमान सुना दिया। पंचों के फरमान के बाद प्रेमी-प्रेमिका का मुंह काला करके जूते की माला पहना दी। इतना ही नहीं, दोनों के सिर पर जूते मारते हुए उनका पूरे गांव में जुलूस भी निकाला गया। वहीं, आरोपी इस पूरे वाक्या का वीडियो भी बनाते रहे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

Videos similaires