सुनने में यह कुछ अटपटा सा लगता है की नाले के अंदर 2 टीमें क्रिकेट खेलेंगी। लेकिन यह साकार होने वाला है रविवार को सुबह 9 बजे मूसाखेड़ी के पास स्थित चौधरी बाग़ के समीप विराटनगर के नाले में। यहां जिला प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक की क्रिकेट टीमें आमने सामने होंगी। प्रशासन की टीम का नेतृत्व संभाग आयुक्त डॉक्टर पवन शर्मा करेंगे जबकि विधायक की टीम का नेतृत्व महेंद्र हार्डिया करेंगे। यह क्रिकेट हलांकि सांकेतिक होगा लेकिन क्षेत्र के लोगों को यह रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। इस क्रिकेट के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया जाएगा कि कभी जहां गंदा बदबूदार नाला बहता था वहां आज कितनी साफ सुथरा जगह बन गई है। यह संभव हुआ है नगर निगम के नदी नाला सफाई अभियान के तहत। नगर निगम ने इस नाले के सभी आउटफाल को ड्रेनेज लाइन से जोड़ दिया है। अब पूरे क्षेत्र के ड्रेनेज आउट फॉल यहां से आजाद नगर तक डाली गई ड्रेनेज लाइन से गुजरते है और पूरे क्षेत्र में कहीं कोई गंदगी दिखाई नहीं देती है।