पुलिस प्रशासन का ऑपरेशन क्लीन जारी
#police prasasan ka #opration #clean jari
प्रतापगढ़ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है,पुलिस और 25 हजार का इनामिया लुटेरो के बीच मुठभेड़ हुई है,ताज़ा मामला नगर कोतवाली के गोडे गांव का है जहां बीती रात पुलिस और लुटेरो के बीच मुठभेड़ हुई है,मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर लुटेरों के पैर में गोली लगी है,घायल लुटेरो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीनो शातिर बदमाशो का इलाज चल रहा है,वही पुलिस ने कुल पांच शातिर 25 हजार इनामिया लुटेरो को अरेस्ट किया है,जबकि शातिर लुटेरो के पास से तमंचा,कारतूस और सोने के आभूषण भी बरामद किए गए है,ये सभी लुटेरे सर्राफा व्यवसाई की दुकान में घुसकर 90 लाख रुपये के आभूषण लूट के मामले में वांछित चल रहे थे,वही हैदर,अभिषेक,हलीम, को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है,जबकि संजय सोनी ,इरसाद उर्फ गुड्डू को पुलिस टीम ने दौड़ा कर दबोचा है,इन सभी गिरफ्तार किये गए लुटेरो के ऊपर 25 हजार का इनाम भी पुलिस टीम द्वारा रखा गया था।