पीड़ित ने रिश्वत लेते हुए अफसर का वीडियो बनाकर वायरल किया

2021-02-06 5

उत्तर प्रदेश के अमेठी में जिला प्रोबेशन अधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। आरोप है कि जिला प्रोबेशन अधिकारी ने विभाग में गाड़ी लगाने के लिए भाजपा नेता रवि प्रताप सिंह से 10 हजार रुपए की रिश्वत ली। लेकिन नेता रवि प्रताप ने रिश्वत देते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित ने अमेठी के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा से शिकायत भी की है। मंत्री ने डीएम को निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।गाड़ी लगवाने के लिए दिया घूसभाजपा नेता रवि प्रताप सिंह ने बताया कि महिला कल्याण विभाग में मेरी गाड़ी लगी हुई थी। बिना किसी सूचना के बीते साल दिसंबर माह में जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह ने गाड़ी निकालने को कहा और पैसे की मांग की। शुरू में इन्होंने 25 हजार की मांग की। उसके बाद 25 हजार और फिर 10 हजार रुपए की मांग की। हमने उनको 10 हजार रुपए दिया। लेकिन रुपए देते समय वीडियो भी बनवाया।कर्मियों को लड़कियां भेजकर खुश करने के लिए कहाभाजपा नेता का कहना है कि पैसे लेने के बाद उन्होंने कहा ऑफिस वालो को खुश कर दो, पैसे या मिठाई से। ल

Videos similaires