युवक ने लगाया 12 लाख नहीं देने पर किन्नर बनाने का आरोप

2021-02-05 24

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी युवक ने किन्नरों पर 12 लाख रुपए की मांग करने व जबरन किन्नर बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले की जांच कर रही है।क्षेत्र के नई बस्ती कांधला देहात इमरान नगर निवासी साहिल उर्फ ज्योति पुत्र टिल्लू ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि वह बिहार पटना के जनपद मुजफ्फरपुर का मूल निवासी है तथा पिछले काफी समय से काँधला के इमरान नगर कालोनी में रह रहा है आरोप है कि पीड़ित विवाह शादी पार्टियों में नाचने गाने का कार्य करता है। आरोप है कि लगभग दो-तीन वर्षों  सन्नो व बाला किन्नर युवक पर 12 लाख  रुपए की मांग कर रहे हैं तथा उक्त रकम न देने पर युवक को जबरन किन्नर बनाकर लिंग परिवर्तन कराने के प्रयास में लगे हैं। पीड़ित आरोपी किन्नरो से जान बचाकर पिछले काफी समय से बाहर रह रहा था लेकिन उसके बाद भी किन्नर पार्टी उसका पीछा कर जबरन किन्नर बनाकर उक्त धंधे में लिप्त करने का जुटे हैं। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही। 

Videos similaires