गाय की टक्कर से कार खाई में पलटी, तीन घायल

2021-02-05 4

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग गाव पंजोखरा के निकट गाय के बचाने का प्रयास करते हुए कार खाई में पलट गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए कार सवार शामली की ओर जा रहे थे ग्रामीणों के मुताबिक मार्ग पर घूम रही गाय को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर कई किमी दूर खाई में जा गिरी। जिसमें कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए क्षतिग्रस्त कार में घायल लोगों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और घायलों को कार से निकालकर पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने घायलों की चिंताजनक हालत को देखते हुए उपचार के लिए शामली के लिए रेफर कर दिया है। घायलों के परिजनों को भी घटना की सूचना देकर मौके पर बुलाया गया है। पजोखरा के निकट कार हादसे मे घायल तीनो लोग शामली निवासी बताये गए है।