एसडीएम ने दिखाई मानवता, एक्सीडेंट में हुए घायलों को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

2021-02-05 1

शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद उपजिलाधिकारी सौरभ भट्ट ने एक मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने एक्सीडेंट मे घायल हुए लोगो को अपनी गाड़ी पर बैठा कर सीएससी नगरिया अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर के जलालाबाद शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर गांव जमुनिया के पास एक टेंपो ने बाइक चालक के टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।उसी समय जलालाबाद के उप जिला अधिकारी सौरभ भट्ट शाहजहांपुर से जलालाबाद की तरफ अपनी गाड़ी से आ रहे थे उन्होंने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरिया पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद ,हालत गम्भीर होने पर तत्काल उनको मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया। जबकि घटना को अंजाम देने वाले टैंपू को सूचना देकर थाना कांठ की पुलिस के हवाले कर दिया।

Videos similaires