13 जनवरी को शव मिलने के मामले में खीरी पुलिस ने किया बढ़ा खुलासा

2021-02-05 2

13 जनवरी को सदर कोतवाली इलाके में शव मिलने के मामले का खुलासा खीरी पुलिस ने कर दिया है घटना में हत्या के एंगिल की पुष्टि होने के बाद विवेचना में प्रकाश में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। घटना में प्रयोग किया गया एक चाकू लकड़ी का डंडा और टीयूवी कार बरामद की गई है मृतक प्रदीप सदर कोतवाली के मीरपुर का रहने वाला था जिसका शव 13 जनवरी को सड़क के किनारे से बरामद हुआ था। मृतक की पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए कड़ी से कड़ी जोड़कर मामले में शामिल अभियुक्त सुनील कुमार नीरज वर्मा बाबूराम प्रहलाद उमेश बलबीर नाम के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है घटना के पीछे की वजह शराब पीकर मृतक प्रदीप गाली गलौज कर रहा था जिसके चलते उक्त अभियुक्तों ने प्रदीप की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना में पुलिस को गुमराह करने के लिए टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल की तर्ज पर शव को नग्न अवस्था में सड़क किनारे इसलिए फेंका गया ताकि ऐसा लगे की घटना अवैध संबंध के कारण की गई है। इसलिए मृतक का गुप्तांग चोटिल कर दिया गया था।

Videos similaires