उज्जैन: विगत दिवस राघवी थाना अंतर्गत ग्राम जगोटी निवासी महिला के साथ मारपीट के मामले में महिला द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाने से क्षुब्ध होकर महिला ने कंट्रोल रूम पर केरोसिन डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला थाना प्रभारी रेखा वर्मा ने मौके पर पहुंचकर रोका। उल्लेखनीय है कि ग्राम जगोटी निवासी कृष्णा बाई पति बहादुर सिंह के साथ गांव के ही निवासी रमेश शर्मा मोहनलाल मंत्री एवं नंदकिशोर ने महिला के साथ मारपीट की थी जिसको लेकर महिला द्वारा रायपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई, किंतु पुलिस ने साधारण धारा में अदम चेक काट कर महिला को चलता कर दिया। इसके बाद महिला ने पुलिस अधीक्षक को आरोपी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कराने के लिए कर आवेदन दिया था। किंतु मामले में सुनवाई नहीं होने से क्षुब्ध होकर महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया। महिला का कहना है कि वह पिछले 8 दिन से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा रही थी।