Pfizer ने वापस ली भारत में Corona vaccine के इस्तेमाल की अर्जी, कब सामान्य पटरी पर लौटेगी जिंदगी?
2021-02-06 109
Vaccination in India: भारत में सबसे पहले कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन देने वाली फाइजर (Pfizer) ने अपना मन बदल लिया है. अमेरिकी फार्मा कंपनी (American Pharma Company)ने भारत में दिया आवेदन वापस ले लिया है.