जिला युवा कांग्रेस ने आज पार्ट्री कार्यालय में "नौकरी संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे कांग्रेसियो का कहना था की हमे युवाओ के लिए "प्रचार नहीं नौकरी चाहिए।" युथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने इस कार्यक्रम में भाग लिया व इस सरकार में बेरोजगारी को अहम् समस्या बताया । कांग्रेसियो का कहना था की हम प्रदेश भर के बेरोजगारों की सूची तैयार करेंगे और जब हमारी सरकार आएगी तो हम इन सभी बेरोजगारों को नौकरी देने का काम करेंगे ।
आज बाँदा के कांग्रेस कार्यालय में नौकरी संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प० ब्रजेश कुमार बादल मौजूद रहे । कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महासचिव ने कहा की इस समय देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इसलिए है क्यों महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा युवा काम करता है, बेरोजगारी को देखते हुए पिछले साल जो ये काम हुआ की नोटेबंदी और लाकडाउन हुआ, कांग्रेस पार्टी ने सरकार की स्थितियों को देखते हुए अब ये एलान किया है "हमें प्रचार नहीं मौकरी चाहिए" सरकार ने जो नौकरियों का वादा किया था वो सब झूठला निकला इसलिए कांग्रेस पार्टी ने ये अभियान चलाया है उसके तहत हम प्रदेश भर के बेरोजगारों की सूची तैयार करेंगे और जब हमारी सरकार आएगी तो हम सबसे पहले सभी को को नौकरी देने का काम करेंगे । जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यछ राजेश दीछित और महिला कांग्रेस अध्यछ सीमा खान ने कहा की हम सरकार को यह बताना चाहते हैं की युवाओ को अधिकार चाहिए भीख नहीं, सरकार ने चुनाव से पहले बार-२ के घोषणा की थी हमारी सरकार बनने पर हम 2 करोड़ रोजगारो को नौकरी देंगे, सरकार ने बेरोजगारों के साथ छलावा किया है, नौकरी देना तो दूर है सरकार ने 12 करोड़ युवाओ को बेरोजगार कर दिया है । हमारी माँग है की बेरोजगारों को रोजगार दिया जाये या फिर बेरोजगारी भत्ता, कहा की जब हमारी कांग्रेस सरकार बनेगी तो हम सबसे पहले बेरोजगारों को नौकरी देने का काम करेंगे ।