Fact Check: A doctored image showing pop superstar Rihanna purportedly holding up a Pakistan flag has been widely circulated after she expressed solidarity with farmers protesting in India against the agricultural laws.Watch video,
अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना के किसान आंदोलन को समर्थन देने के बाद से भारत में हलचल मच गई है. किसानों के लिए बोलने पर जहां एक तरफ रिहाना की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना कि रिहाना को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी है जिसमें एक महिला स्टेडियम में पाकिस्तान का झंडा दिखाते हुए नजर आ रही हैं. जानिए सच ?
#Fact Check #Rihanna #PakistaniFlag