शताब्दी समारोह कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारम्भ

2021-02-05 19

शताब्दी समारोह कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारम्भ
#Satabdi samaroh #karyakaram ka #Dm ne kiya #Subharambh
चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के तहत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने फतेहगढ़ स्थित शहीद कौशलेन्द्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इसके साथ ही जिले भर में चौरी-चौरा का रंगारंग आगाज हुआ| सेन्ट्रल जेल में भी देश भक्ति के तराने गूंजे|जिला सैनिक कल्याण बोर्ड फतेहगढ़ में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर युद्ध में शहीद हुये सेनानियों को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा नें श्रद्धांजलि दी। चौरी-चौरा शताब्दी समारोह में मानवेन्द्र सिंह एवं विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी नें ’’बन्दे मातरम’’ गायन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Videos similaires