जब टंकी पर चढ़े साधू ने प्रशासन पर लगाया यह आरोप

2021-02-05 1

जब टंकी पर चढ़े साधू ने प्रशासन पर लगाया यह आरोप
#Tanki par chadhe #Sadhu ne lagya #Prasasan par aarop
आजमगढ़ तहसील के अधिकारियों द्वारा भूमि पर हुए अवैध कब्जे को खाली न कराने तथा जिला मुख्यालय पहुंचने पर कलेक्ट्रेट के किसी अधिकारी द्वारा समस्या न सुनने से नाराज एक बुजुर्ग साधू डीएम कार्यालय परिसर में स्थित ओवर हेड टैंक पर चढ़ गया और जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगा। वृद्ध का शोर सुन सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा गया। पीड़ित ने तत्काल कार्रवाई न होेने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी।सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजगरा गांव निवासी बाबूलाल उर्फ साधू का आरोप था कि उसकी भूमि पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। कब्जा करने वाले दबंग किस्म के लोग है और तरह तरह से परेशान करते है।

Videos similaires