Ayodhya Ram Temple foundation work strategy : Ram Mandir ka Nirman With Mahendra Pratap Singh Episode-25
अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राममंदिर (Ram Temple) की नींव की खोदाई का काम जारी है। करीब 3 एकड़ के क्षेत्र में 50 फीट तक गहरी खोदाई होगी। इस काम में 50 से 60 दिन का समय लग सकता है। मंदिर की नींव में इस्तेमाल होने वाले सामग्री पर 15 फरवरी तक निर्णय ले लिया जाएगा। इसके बाद नींव खोदाई के साथ-साथ नींव भराई का काम भी शुरू हो जाएगा। क्या होगी राम मंदिर की संपूर्ण नींव नीति? जानने के लिए देखिए राममंदिर का निर्माण विद महेंद्र प्रताप सिंह का 25वां एपिसोड.....