शामली ईंख के खेत में मिला 55 वर्षीय व्यक्ति का अज्ञात शव

2021-02-04 3

शामली। गुरुवार को क्षेत्र के एलम के जंगलों में दिन निकलते ही ईंख कें खेत में अधेड व्यक्ति का शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के कस्बा एलम के नहर पटरी स्थित जंगलों में ईंख के खेत में एक 52 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। और शव की घंटों शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शव की कोई पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजनत त्यागी का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एलम नहर पटरी पर ईंख के खेत में 52 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Videos similaires