उज्जैन:रामजनार्दन मंदिर के पास खेत में डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश पकड़ाए गढ़कालिका मार्ग पर झारखंड के दर्शनार्थी के साथ लूट की वारदात कबूली, पिस्टल, तलवार, चाकू बरामद एंकर उज्जैन शहर में लूट, डकैती की वारदातों को अंजाम देकर आतंक फैलाने वाले पांच बदमाशों को जीवाजीगंज पुलिस की टीम ने बीती रात रामजनार्दन मंदिर से चित्रगुप्त मंदिर की ओर जाने वाले सुनसान खेत से पकड़ा और इनके पास से पिस्टल, तलवार चाकू सहित चोरी की मोटर साईकिल भी बरामद की हैं। पकड़ाए बदमाशों ने पिछले दिनों गढ़कालिका मार्ग पर झारखंड से उज्जैन दर्शन को आये दर्शनार्थियों के साथ लूट की वारदात भी कबूली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश रामजर्नादन मंदिर के पास स्थित चित्रगुप्त मंदिर की बगल के खेत में बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं। इस पर एसआई प्रमोद भदौरिया के साथ टीम को मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रवाना किया गया।