लखीमपुर: कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण का दूसरा चरण पांच फरवरी शुक्रवार से शुरू हो रहा है। जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल में लगभग दस हजार कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण होगा। जिसमें पुलिस, एसएसबी के जवानों के अलावा राजस्व अफसर व कर्मचारी शामिल रहेंगे। पांच फरवरी को सिर्फ जिला मुख्यालय पर महिला अस्पताल तथा जिला अस्पताल में होने वाले टीकाकरण में राजस्व कर्मियों तथा सुरक्षा विभाग के लोगों को कोरोना से बचाव के टीके जाएंगे।