लखीमपुर खीरी 04 फरवरी 2021। गुरुवार को जिला मुख्यालय पर नसीरुद्दीन मेमोरियल हॉल के परिसर में चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव का आगाज हुआ। जिसका शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री एवं परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उप्र शासन अशोक कटारिया ने विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी, नगर पालिका परिषद लखीमपुर की चेयरमैन श्रीमती निरुपमा मोनी बाजपेई, सांसद प्रतिनिधि सुमित तिवारी, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय दुल एवं सीडीओ अरविंद सिंह की मौजूदगी में दीप प्रज्वलन कर किया।इसके अतिरिक्त जिले भर में सभी शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में मौजूद सभी ने सेल्यूट मुद्रा में वंदे मातरम का गायन हुआ। इसके उपरांत डायट की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।