कोटा चयन में धांधली का आरोप

2021-02-04 1

लखीमपुर खीरी: मितौली विकासखंड की ग्राम पंचायत खुर्रम नगर में उचित दर विक्रेता के चयन में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,जबकि एडीओ पंचायत ने चयन को पारदर्शी व निष्पक्ष बताया है।ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत खुर्रम नगर में उचित दर विक्रेता के चयन के संबंध में खुली बैठक का आयोजन 4 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे होना था। किंतु जब 2:00 बजे तक संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मीतू मिश्रा ग्राम पंचायत में नहीं पहुंची तो काफी लोग वहाँ चले गए,इसी बीच ग्राम पंचायत विकास अधिकारी वहां प्रकट हो गई,और एक पक्षीय प्रस्ताव लिख कोटे का चयन कर दिया। ग्रामीणों का कथन है कि उनके द्वारा मीतू मिश्रा से दूरभाष पर वार्ता भी की गई तब उन्होंने बताया कि मैं छुट्टी पर हूं किंतु अचानक दोपहर 2:15 बजे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मीतू मिश्रा एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत कुरेंद्र पाल (चयन अध्यक्ष)एवं अन्य सहायक कर्मचारियों की मौजूदगी में पक्षपात तरीक़े से सुषमा देवी पत्नी यशपाल सिंह के पक्ष में कोटे का चयन कर दिया गया।साथ ही बैठक की घोषणा समाप्त कर दी गई।

Videos similaires