Kangana Ranaut पर Twitter ने लिया एक्शन, किसान आंदोलन से जुड़ा है मामला

2021-02-04 22

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के कई ट्वीट्स को ट्विटर ने डिलीट कर दिया है. ट्विटर ने इन ट्वीट्स को डिलीट करने की वजह भी बताई है. ट्विटर का कहना है कि कंगना (Kangana Ranaut) के पोस्ट Twitter के नियमों का उल्लंघन करते हैं. पिछले दो घंटे में Twitter द्वारा कंगना रनौत के दो ट्वीट डिलीट किए गए हैं. ये दोनों ही ट्वीट किसान आंदोलन से जुड़े थे.

#KanganaRanaut #KisanAndolan #FarmersProtest #TwitterIndia