Sunny Deol, Bobby Deol love story: धर्मेंद्र (Dharmendra) ने दो शादियां की हैं। सनी देओल और बॉबी देओल धर्मेंद्र की पहली पत्नी (Dharmendra First Wife) प्रकाश कौर के बेटे हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। सनी देओल की पत्नी का नाम पूजा देओल है तो ब़ॉबी देओल ने तान्या देओल से शादी की है। धर्मेंद्र की ये दोनों बहुएं( Dharmendra Daughter In Laws) लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। अगर धर्मेंद्र को आपत्ति ना होती तो बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां बनतीं उनके घर की बहू।