तहसीलदार के बोलने पर पूर्व प्रधान को लेखपालों ने पीटा, मचा बवाल

2021-02-04 1

तहसीलदार के बोलने पर पूर्व प्रधान को लेखपालों ने पीटा, मचा बवाल
#Tahsildar ke bolne par #Purv pradhan ko pita #Macha bawal
गाजीपुर के सदर तहसील परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया। जब पूर्व पूर्व प्रधान गांव में पंचायत भवन के सामने हो रहे भवन निर्माण की शिकायत लेकर नायब तहसीलदार के ऑफिस में पहुंचा। पूर्व प्रधान अमरेश यादव के मुताबिक पंचायत भवन के सामने जमीन कब्जा कर भवन बनाने की शिकायत करने नायब तहसीलदार के ऑफिस में पहुंचा तो नायब तहसीलदार द्वारा मौके पर मौजूद लेखपालों को ललकार पिटवाने का काम किया गया है। फिलहाल मामले में एसडीएम अनिरुद्ध सिंह ने मारपीट की घटना से इनकार करते हुए बताया कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर मामले को उलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Videos similaires