प्रयागराज/ प्रताप गढ-- क्षेत्र के रूर स्थित शहीद स्थल पर चौरी चौरा शताब्दी वर्ष को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली, आपको बता दें कि शासन के निर्देश पर आज शहीद स्थल रुर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए, जिसके तहत सुबह बच्चों ने जहां प्रभात फेरी निकाली वहीं पर एक कार्यक्रम शहीद स्थल पर हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम डीपी सिंह व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पांडे मौजूद रहे, उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी विनोद पांडे ने कहा कि आज शहीदों को नमन करने का दिन है और पूरे भारतवर्ष में एक साथ मनाया जा रहा है इसके तहत कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बस्ती गए हुए हैं उनके निर्देश पर इस कार्यक्रम में उनके प्रतिनिधि के रुप में शामिल हुआ हूं और उनके द्वारा बताए गए मार्ग दर्शन प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाइव संबोधन प्रसारित किया गया|