कस्तूरबा विद्यालय के भवन निर्माण हेतु पेड़ों की नीलामी करने लोगों को करना पड़ा विरोध का सामना

2021-02-04 82

कस्तूरबा विद्यालय के भवन निर्माण हेतु पेड़ों की नीलामी करने आए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन नीलामी रुकी। चौरी विकास क्षेत्र भदोहीें के हरिचंदनपुर कंपोजिट विद्यालय परिसर में बृहस्पतिवार के दोपहर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को उस समय बैरंग लौटना पड़ा जब भारी संख्या में वहां पहुंचे ग्रामीण इस बात पर रीजिड हो गए कि ना पेड़ कटेगा और ना ही कस्तूरबा विद्यालय का भवन बनेंगे अधिकारियों द्वारा समझाने बुझाने पर भी जब ग्रामीण नहीं माने तो अधिकारी बैरंग वापस लौट गए। बताया जाता है कि हरिचंदनपुर गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय के लिए बहुत पहले से 5 बीघे जमीन आवंटित है तथा उसी परिक्षेत्र में 10 बिस्सा जमीन पंचायत भवन के लिए है गांव के लोग उसी परिसर में होलिका दहन का भी काम करते हैं इसी विद्यालय के परिसर में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के अलावा राजकीय हाई स्कूल एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय संचालित है अब शासन के मंशा अनुसार कस्तूरबा आवासीय विद्यालय को जूनियर से बढ़ाकर इंटर तक की कक्षाएं चलाने हेतु भवन एवं आवास बनना है।

Videos similaires