राज्यसभा में दिग्विजय सिंह ने की सिंधिया की तारीफ, कहा- वाह जी महाराज वाह, सिंधिया बोले- सब आपका आर्शीवाद

2021-02-04 55

संसद सत्र के चौथे दिन राज्यसभा में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजय सिंह के बीच बातचीत का अनोखा नजारा दिखा। बातचीत का अंदाज ही कुछ ऐसा था कि अचानक सदन का माहौल कुछ हलका से हो गया। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कृषि कानूनों और आम बजट पर मोदी सरकार की तारीफ कर रहे थे। इस तारीफ के साथ-साथ सिंधिया यूपीए सरकार पर भी तंज कस रहे थे। जब सिंधिया अपना मत रख चुके थे, तब मत रखने के लिए दिग्विजय सिंह का नाम लिया गया। । ठहाकों के बीच सभापति एम वेंकैया नायडू ने चुटकी ली, बोले- ‘मैंने कुछ परिवर्तन तो किया नहीं। लिस्ट में जो नाम आए, उसी के हिसाब से मैंने आपका नाम पुकारा।’ इस पर दिग्विजय सिंह भी मुस्कुरा दिए। आगे दिग्विजय सिंह ने कहा कि- सभापति महोदय, मैं आपके माध्यम से सिंधिया जी को बधाई देता हूं। जितने अच्छे ढंग से वह यूपीए सरकार में सरकार का पक्ष रखते थे उतने ही अच्छे ढंग से उन्होंने भाजपा का पक्ष रखा है। आपको बधाई हो, वाह जी महाराज वाह, वाह जी महाराज वाह।
दिग्विजय सिंह की इस बात को सुनकर ज्योतिरादित्य सिंधिया मुस्कुराने लगे और हाथ जोड़ लिया। फिर उन्होंने दिग्विजय सिंह से कहा- सब आपका ही आशीर्वाद है। सिंधिया की इस बात का जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा- आशीर्वाद हमेशा रहेगा।आप जिस पार्टी में रहें, आगे भी जो हो. हमारा आशीर्वाद आपके साथ था, है और रहेगा।

Videos similaires