A stray dog in Karnataka was trapped inside a toilet with a leopard for nearly seven hours on Wednesday, without attacking each other. The incident took place in Bilinele village, in Kadaba, Dakshina Kannada district, following which, it has gone viral on social media.
जरा सोचिए अगर तेंदुआ रिहायशी इलाके में आ जाए तो क्या होगा? यकीनन इंसान के साथ-साथ कमजोर जानवरों की भी हालत खराब हो जाएगी. एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है कर्नाटक में, जहां एक टॉयलेट के अंदर तेंदुआ और कुत्ते का आमना सामना हुआ. ये घटना दक्षिण कन्नड़ जिलेके कडाबा में बिलिनेले गांव में हुई थी, जिसके बाद घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
#ViralVideo # Karnataka #dogandleopard