पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को लगी गोली
#Police muthbhed me #Badmash ko lagi #Goli
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में रेलवे रोड पर अग्रसेन कॉलेज के पास वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक बाइक, अवैध असलाह सहित कुछ जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है।पुलिस की गिरफ्त में खड़े घायल बदमाश की पहचान सोमीन के रूप में हुई है। सोमीन दादरी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है जो अपने साथी के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घुम रहा था।