तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद पत्रकार मनदीप पुनिया ने मीडिया से बातचीत की। मनदीप पुनिया ने कहा कि जेल से निकलकर सबसे पहली बात मेरे मन में आ रही है कि मेरे जैसे जिन लोगों को जेल में बंद किया गया है उनको फ्री किया जाए, चाहे कंपन सिद्दीकी साहब हों या फिर कोई और पत्रकार हों, जो गांव और रूरल इंडिया में रिपोर्ट करते हैं, ग्राउंड से रिपोर्ट करते हैं।
आज के समय में सबसे मुश्किल काम ग्राउंड से रिपोर्ट करना होता है। मुझको रोका गया और जेल में डाल दिया गया। लेकिन मैंने तो जेल को भी अपना बना लिया और जेल से भी मैं रिपोर्ट कर सकता हूं। और एक रिपोर्ट मैं लेकर आया हूं जल्द पब्लिश करूंगा।