Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से गाजीपुर बॉर्डर पर तमाम बैरिकेडिंग, सीमेंट की दीवार, लोहे के तार, सड़क पर कील आदि लगाई गई थीं, ताकि किसानों को बॉर्डर क्रॉस नहीं करने दिया जाए। लेकिन जिस तरह से किसानो को रोकने के लिए सड़क पर लोहे की कील लगाई गई उसके बाद प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही थी। सोशल मीडिया से लेकर हर मंच पर लोग दिल्ली पुलिस के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस अपने इस कदम पर कायम है।