सीमा विवाद पर बोले वायुसेना प्रमुख- राफेल आने के बाद बढ़ी चीन की टेंशन

2021-02-04 1,100

IAF Chief RKS Bhadauria Interview: पिछले साल मई में लद्दाख और सिक्किम में चीन के साथ भारत का सीमा विवाद शुरू हुआ था। सिक्किम में कुछ दिनों बाद मामला शांत हो गया, लेकिन लद्दाख में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं। इस बीच भारत भी लगातार अपनी रक्षा तैयारियों को और ज्यादा मजबूत कर रहा है। वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया के मुताबिक सभी दुश्मनों से एक साथ निपटने में भारत पूरी तरह से सक्षम है। हाल ही में जो राफेल विमान फ्रांस से भारत आए हैं, उन्होंने चीनी सेना की टेंशन बढ़ा दी है।

Videos similaires