एमपी में इंदौर की तनिष्का सुजीत आंखों पर काली पट्टी बांधकर रुबिक्स क्यूब हल कर सकती है। ऐसा करते हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तनिष्का बंद आंखों से पढ़ और लिख भी सकती है। उसका नाम एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है।