शाहजहांपुर: पुराने अस्पताल में प्रशासन ने चलावाया हथौड़ा, अवैध कब्जेदारो में मची खलबली

2021-02-04 4

शाहजहांपुर के जलालाबाद में पुराने अस्पताल पर कब्जा जमाए लोगों पर आज चला हथोड़ा वही आपको बता दें कि मंगलवार को संपूर्ण तहसील समाधान दिवस जलालाबाद में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने डीएम से पुराने आवास पर दबंगों एवं कथित नेताओं द्वारा आवास पर कब्जा कर अवैध निर्माण की शिकायत की थी। जिस पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने एसडीएम व पुलिस को खरी-खोटी सुनाई ।उसके बाद आज बुधवार को एसडीएम सौरभ भट्ट व ईयो एवं पुलिस प्रशासन मौके पर गया। और अस्थाई रूप से कब्जा जमाए मकानों के ताले तोड़कर अपने ताले डालें जिससे कथित कब्जे दारों में हड़कंप मचा गया।साथ ही जिन कब्जेदारो की फैमली रह रही थी उनको मंगलवार तक अवैध कब्जे हटा लेने के एसडीएम सौरभ भट्ट ने दिये निर्देश।

Videos similaires