जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत हनसापुर गौराई के मजरा फार्म नगला में जन चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं और गांव का किया निरीक्षण।
शमशबाद बोर्डर पर कायमगंज ब्लॉक क्षेत्र के गॉव नगला फॉर्म के प्राथमिक विधालय में ज़िला अधिकारी की दस्तक से ग्रामीणों व कर्मचारियों की उमड़ी भीड़ । ज़िला अधिकारी ने शाम के समय विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद विद्यालय परिसर में बैठकर ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई । मौके पर शिक्षा विभाग स्वस्थ विभाग समाज कल्याण विभाग राजस्व विभाग विधुत विभाग पंचायत विभाग आदि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । ज़िला अधिकारी ने विद्यालय के कायाकल्प व गॉव के निर्माण कार्य की सराहना की । ज़िला अधिकारी को ग्रामीणों ने बताया गॉव का एक नलकूप ख़राब पड़ा है । गॉव में नये शौचालय मार्च तक 22 नये आवास नक्शे से ही पूर्ण करने के निर्देश ज़िला अधिकारी ने दिए । शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी वेगीश गोयल ने बताया विद्यालय में दो शिक्षक है शिक्षको ने बताया 10 बच्चे ऐंड्रायड फ़ोन से जुड़े है | विधालय में 10 से15 बच्चे बुलाकर पठन पाठन कार्य कराया जाता है ।
पुष्टाहार के लिए इंचार्ज सीडीपीओ ने बताया गॉव में दो आगनबाडी है । मजरे में एक आगनबाड़ी कार्य देखती है । गॉव में अभी दाल चावल गेहू आदि का वितरण नहीं हो पाया है जल्द ही वितरण करवा दिया जाएगा । समूह डेढ साल पुराना है समूह की महिलाओ ने गोबर के दीपक व 3400 रुपये की ड्रेस बनवाई थी ज़िला अधिकारी ने समूह द्वारा कम ड्रेस बनवाने पर नाराज़गी जताई । वहीँ ज़िला अधिकारी ने प्रत्येक हैण्डपम्प पर सोख्ता लगाने का निर्देश दिया ।
जननी सुरक्षा में स्वास्थ्य कर्मियो की लापरवाही से ज़िलाधिकारी ने एएनएम को जमकर लताड़ लगाई । ज़िलाधिकारी ने कहा गर्वभवती महिलाओ के गर्भ के समय मिलने वाले लाभ की जानकारी तक नहीं है । सीएचसी प्रभारी ने बताया गॉव से तीन किलोमीटर दूर अताईपुर कोना में पीएचसी है लेकिन प्रसव नहीं होते है प्रसव कायमगंज ही कराये जाते है । वही ज़िला अधिकारी ने प्रत्येक पीएचसी पर महिला प्रसव कराये जाने के कड़े निर्देश दिए है |
राजस्व विभाग में तहसीलदार कायमगंज ने बताया 31 विरासत दी गई है | इस पर ज़िला अधिकारी ने लेखपाल को जमकर लगाई लताड़ और उन्होंने कहा मृत्यु के दिन से 13वी तक विरासत दर्ज करने के कड़े निर्देश दिए । गॉव में स्थित दो तालाबों समबन्ध में जिलाधिकारी ने दोनों तालाबो का सुंदरीकरण कराये जाने के निर्देश दिए । मौके पर आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने ज़िला अधिकारी को राजस्व से सम्बंधित शिकायती पत्र दिए । इसके बाद ज़िलाधिकारी गॉव से चले गए । उसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली ।