Vishwanath Patil, who lives in Hubli, Karnataka, runs a ‘Clean, Healthy Trust’. Recently, Patil has created such a dustbin that you will look exactly like a post box. You will not see garbage in this dustbin nor will there be any stench in it. In this dustbin, people will add garbage but, neither that waste will fall outside the dustbin nor will it smell of people passing through the dustbin. Actually, this particular dustbin, which looks like a post box, is an underground dustbin.
भारत में जुगाड़ की परंपरा बहुत पुरानी है. दुनिया के लोग भारतीयों को इस कला में ना सिर्फ पारंगत मानते हैं बल्कि कई बार ऐसा देखने को भी मिलता है. अब ये जुगाड़ ही देख लीजिए। विश्वनाथ पाटिल, जो कर्नाटक के हुबली में रहते हैं, एक 'स्वच्छ, स्वस्थ ट्रस्ट' चलाते हैं। हाल ही में पाटिल ने जुगाड़ से एक ऐसा क्रिएटिव डस्टबिन बनाया है जो दिखने में बिल्कुल पोस्ट बॉक्स जैसा है। इस कूड़ेदान में आपको कचरा नहीं दिखेगा और न ही इसमें कोई बदबू होगी।
#automaticdustbins #Karnataka #VishwanathPatil