स्किन ही नहीं बालों के लिए भी फायदेमंद है सनस्क्रीन । Sunscreen is also beneficial for hair

2021-02-03 24

क्या आपने कभी महसूस किया है कि बालों का रंग फीका पड़ रहा है या बाल अपनी चमक खो रहे हैं? या अधिक समय तक धूप में या खुले रहने पर रूखे और बेजान लगने लगे हैं? हम आमतौर पर अपनी त्वचा का तो सनस्क्रीन से बचाव कर लेते हैं, लेकिन भूल जाते हैं कि त्वचा की ही तरह, धूल-प्रदूषण या धूप से बालों को भी क्षति होती है। घरेलू हेयर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करके बालों का बचाव किया जा सकता है।


Have you ever felt that hair color is fading or hair is losing its shine? Or are it dry and lifeless when kept in the sun or open for long? We usually protect our skin with sunscreen, but forget that like skin, dust-pollution or sun damage hair too. Hair can be protected by using home hair sunscreen.

#HairCare